businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 509 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 509 points in stock market 340383मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,413.13 पर और निफ्टी 150.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.32 अंकों की तेजी के साथ 38,017.49 पर खुला और 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,043.27 के ऊपरी और 37,361.20 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों में तेजी रही, जिसमें कोल इंडिया (0.95 फीसदी), एनटीपीसी (0.36 फीसदी), इंफोसिस (0.31 फीसदी), एम एंड एम (0.26 फीसदी) और एशियन पेंट्स (0.26 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -टाटा स्टील (3.46 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.21 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (3.06 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.03 फीसदी) और आईटीसी (2.92 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,006.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 1.37 अंकों की गिरावट के साथ 16,488.01 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 11,476.85 पर खुला और 151.00 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,479.40 के ऊपरी और 11,274.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (2.25 फीसदी), दूरसंचार (2.20 फीसदी), रियल्टी (1.78 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.67 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 874 शेयरों में तेजी और 1,841 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(आईएएनएस)

[@ बारिश के दिनों में मेकअप करने से पहले, पढें इसे...]


[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]


[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]