businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 43 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 43 points 317254मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 43.13 अंकों की गिरावट के साथ 34,906.11 पर और निफ्टी 18.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.11 अंकों की गिरावट के साथ 34,876.13 पर खुला और 43.13 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 34,906.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,017.45 के ऊपरी और 34,735.11 के निचले स्तर को छुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 54.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,579.00 पर खुला और 18.95 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10,614.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,648.70 के ऊपरी और 10,558.45 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 5.38 अंकों की तेजी के साथ 16,052.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 32.74 अंकों की गिरावट के साथ 17,347.72 पर बंद हुआ।  
 
बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें उपभोक्ता सेवाएं (0.25 फीसदी), बिजली (0.20 फीसदी), धातु (0.15 फीसदी), बैंकिंग (0.11 फीसदी) और वित्त (0.03 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्वास्थ्य सेवाएं (0.77 फीसदी), पंूजीगत वस्तुएं (0.68 फीसदी), औद्योगिक (0.65 फीसदी), तेल और गैस (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.45 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ इस "जिम देवी" की एक झलक पाने को तरसते है लोग]


[@ सिल्की शाइनी हेयर चाहिए तो पढें इसे...]