businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 356 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 356 points 331053मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 356.46 अंकों की गिरावट के साथ 37,165.16 पर और निफ्टी 101.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,244.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.07 अंकों की तेजी के साथ 37,529.69 पर खुला और 356.46 अंकों या 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 37,165.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,529.69 के ऊपरी स्तर और 37,128.99 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 14.48 अंकों की तेजी के साथ 16,057.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 11.75 अंकों की तेजी के साथ 16,639.81 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.3 अंकों की गिरावट के साथ 11,328.90 पर खुला और 101.50 अंकों या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 11,244.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,328.90 के ऊपरी और 11,234.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (1.03 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.60 फीसदी), बिजली (0.44 फीसदी), धातु (0.27 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.24 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.47 फीसदी), रियल्टी (1.45 फीसदी), वाहन (1.26 फीसदी), वित्त (0.89 फीसदी) और बैंकिंग (0.84 फीसदी)।

(आईएएनएस)

[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]


[@ इन छह चीजों का करें रोज दर्शन, खुल जाएगी किस्मत ]


[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]