businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत शुरुआत के बाद 300 अंक लुढक़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 300 points nifty also falls 398965मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू बाजार में बढ़े बिकवाली के दबाव से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर गिरावट आई और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा फिसल कर 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा फिसलकर 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया।

पूर्वाह्न 10.05 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 178.55 अंकों यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,132.98 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 59.75 अंकों यानी 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,969.65 पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग 37,311.53 के मुकाबले बढ़त के साथ 37,383 पर खुला और 37,384.31 तक पहुंचने के बाद 300 अंक से ज्यादा लुढक़ कर 36,974.41 पर आ गया। हालांकि बाद में रिकवरी आने पर सेंसेक्स 178.55 अंकों यानी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,132.98 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,043.65 पर खुला और 11,043.95 को छूने के बाद फिसल गया। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 10,924.30 तक लुढक़ा। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आने पर निफ्टी 59.75 अंकों यानी 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,969.65 पर कारोबार कर रहा था।   
(आईएएनएस)

[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]