businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 3 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 3 points 351418मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.50 अंकों की गिरावट के साथ 35,141.99 पर और निफ्टी 6.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,576.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 185.65 अंकों की तेजी के साथ 35,330.14 पर खुला और 2.50 अंकों या 0.01 फीसदी गिरावट के साथ 35,141.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,351.88 के ऊपरी और 34,986.86 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 28.41 अंकों की तेजी के साथ 14,881.95 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 30.55 अंकों की गिरावट के साथ 14,547.74 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.4 अंकों की तेजी के साथ 10,634.90 पर खुला और 6.20 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 10,576.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,651.60 के ऊपरी और 10,532.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (1.18 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.94 फीसदी), दूरसंचार (0.83 फीसदी), वित्त (0.67 फीसदी) और ऊर्जा (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (2.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.86 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.65 फीसदी), रियल्टी (1.52 फीसदी) और धातु (0.81 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ घर की डॉक्टर सौंफ ]


[@ UPSC की तैयारी करने जा रहें हैं... तो पढ़े!]


[@ अगर आप पर है किसी उतारे या टोटके का असर, करें ये खास उपाय ]