businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 287 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 287 points 347547मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287.15 अंकों की गिरावट के साथ 33,847.23 पर और निफ्टी 98.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 198.5 अंकों की गिरावट के साथ 33,935.88 पर खुला और 287.15 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 33,847.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,073.92 के ऊपरी और 33,742.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,834.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 167.71 अंकों की गिरावट के साथ 13,637.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,152.60 पर खुला और 98.45 अंकों या 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,222.10 के ऊपरी और 10,102.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल दो -रियल्टी (0.41 फीसदी) और बिजली (0.10 फीसदी)- में तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (2.79 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.48 फीसदी), स्वास्थ्य (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.74 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं  (1.23 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ फ़ैशन मॉडल बनना है.. तो पढ़े ये]


[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]