businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 241 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 241 points 368360मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 241.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,153.62 पर और निफ्टी 57.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,831.40 पर बंद हुआ।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.69 अंकों की तेजी के साथ 36,405.72 पर खुला और 241.41 अंकों या 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 36,153.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,465.40 के ऊपरी और   36,113.91 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.91 अंकों की गिरावट के साथ 14,108.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.26 अंकों की गिरावट के साथ 13,392.21 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.1 अंकों की गिरावट के साथ 10,879.70 पर खुला और 57.40 अंकों या 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 10,831.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,910.90 के ऊपरी और 10,823.80 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों -धातु (1.65 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.30 फीसदी), ऊर्जा (0.29 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.28 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (1.69 फीसदी), रियल्टी (1.29 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी) और वित्त (0.84 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]