businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 219 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 219 points 352911मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 218.78 अंकों की गिरावट के साथ 34,981.02 पर और निफ्टी 73.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.53 अंकों की तेजी के साथ 35,282.33 पर खुला और 218.78 अंकों या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 34,981.02 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,364.50 के ऊपरी और 34,937.98 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 110.78 अंकों की गिरावट के साथ 14,880.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.66 अंकों की गिरावट के साथ 14,350.83 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.6 अंकों की तेजी के साथ 10,612.65 पर खुला और 73.30 अंकों या 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 10,526.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,646.25 के ऊपरी और 10,512.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर पूंजीगत वस्तु (0.13 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (1.84 फीसदी), दूरसंचार (1.63 फीसदी), बिजली (1.21 फीसदी), रियल्टी (1.20 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.19 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]


[@ यहां के पुरुषों को लगी यह लत, परेशान पत्नियां दे रही हैं तलाक]


[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]