businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स मेंं 188 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 188 points 334563मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 188.44 अंकों की गिरावट के साथ 37,663.56 पर और निफ्टी 50.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,385.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,796.01 पर खुला और 188.44 अंकों या 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 37,663.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,891.92 के ऊपरी स्तर और 37,634.13 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 77.86 अंकों की गिरावट के साथ 16,163.80 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 33.14 अंकों की गिरावट के साथ 16,709.55 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,397.15 पर खुला और 50.05 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 11,385.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,449.85 के ऊपरी और 11,366.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें स्वास्थ्य (0.96 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी) और वाहन (0.30 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (2.18 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.05 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.05 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.96 फीसदी) और वित्त (0.93 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ सुहागरात को ही पति ने पत्नी के साथ यह क्या कर डाला]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...]