businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 120 points 368580मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 119.51 अंकों की गिरावट के साथ 36,034.11 पर और निफ्टी 37.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,793.65 पर बंद हुआ।
 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.01 अंकों की तेजी के साथ 36,279.63 पर खुला और 119.51 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 36,034.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,375.80 के ऊपरी और 35,962.68 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 73.42 अंकों की गिरावट के साथ 14,035.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 51.25 अंकों की गिरावट के साथ 13,340.96 पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,870.55 पर खुला और 37.75 अंकों या 0.35 फीसदी गिरावट के साथ 10,793.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,891.65 के ऊपरी और 10,772.10 के निचले स्तर को छुआ।
 
बीएसई के 19 में से तीन शेयरों -सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) और रियल्टी (0.32 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -तेल और गैस (2.11 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.76 फीसदी), बिजली (1.46 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.39 फीसदी) और ऊर्जा (1.36 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]