businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 110 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 110 points 343155मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 109.79 अंकों की गिरावट के साथ 36,542.27 पर और निफ्टी 13.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,053.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 284.58 अंकों की तेजी के साथ 36,936.64 पर खुला और 109.79 अंकों या 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 36,542.27 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,938.74 के ऊपरी और 36,357.93 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 64.91 अंकों की तेजी के साथ 15,341.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 18.55 अंकों की तेजी के साथ 15,239.54 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.1 अंकों की तेजी के साथ 11,145.55 पर खुला और 13.65 अंकों या 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 11,053.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,145.55 के ऊपरी और 10,993.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (1.73 फीसदी), रियल्टी (1.69 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.31 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.23 फीसदी) और ऊर्जा (1.08 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - सूचना प्रौद्योगिकी (1.60 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.44 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.36 फीसदी), वाहन (0.99 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं व सेवाएं (0.31 फीसदी)।
(आईएएनएस)

[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]


[@ सूखे व फटे होंठ के लिए घरेलू उपचार]


[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]