businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 101 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down 101 points 375712मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100.53 अंकों की गिरावट के साथ 38,132.88 पर और निफ्टी 38.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,445.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 138.62 अंकों की तेजी के साथ 38,372.03 पर खुला और 100.53 अंकों या 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 38,132.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,475.93 के ऊपरी और 38,001.34 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 88.36 अंकों की तेजी के साथ 15,167.69 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 94.62 अंकों की तेजी के साथ 14,778.26 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.20 अंकों की तेजी के साथ 11,531.45 पर खुला और 38.20 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 11,445.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,546.20 के ऊपरी और 11,413.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (0.70 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.51 फीसदी ), वित्त (0.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.29 फीसदी) और धातु (0.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - यूटिलिटी (1.08 फीसदी), ऊर्जा (1.01 फीसदी), बिजली (0.95 फीसदी), ऑटो (0.77 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.72 फीसदी)।

(आईएएनएस)

[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]