businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मंद कारोबारी रुझान के बीच गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex declines by 203 pts amid record volatility 383261मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कारोबारी रुझान मंद रहा। अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक गतिरोध के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार थमने की आशंका का असर बाजार पर बना हुआ है। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 203.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,114.88 पर और निफ्टी 65.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,157 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह तेजी के साथ 37,539.05 पर खुला और 203.65 अंकों यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 37,114.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 37,559.67 रहा जबकि कारोबार के दौरान सूचकांक 37,047.87 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी तेजी के साथ 11,271.70 पर खुला और 65.05 अंक फिसलकर 11,157 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,286.8 के ऊपरी स्तर को छुआ जबकि इसका निचला स्तर 11,136.95 रहा।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों भी में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 95.15 अंकों यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 14,117.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 61.86 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 13,781.73 पर बंद हुआ।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.11 फीसदी), आईटीसी (1.05 फीसदी), कोटक बैंक (0.86 फीसदी), इन्फोसिस (0.37 फीसदी) और एचसीएलटेक (0.19 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच प्रमुख शेयरों में यस बैंक (8.01 फीसदी), टाटामोटर्स (8.00 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.66 फीसदी), कोलइंडिया (2.75 फीसदी) और सनफार्मा (2.67 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में गिरावट जबकि तीन में हल्की तेजी रही। मेटल (2.08 फीसदी), टेलीकॉम (1.96 फीसदी), युटिलिटीज (1.69 फीसदी), पावर (1.56 फीसदी) और औद्योगिक सूचकांक (1.31 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.12) और एफएमसीजी (0.10 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के कुल 2,961 शेयरों में से 1,074 में तेजी रही जबकि 1,679 में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि 208 शेयरों में कारोबार के अंत में कोई बदलाव नहीं रहा।
(आईएएनएस)

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]