businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स पर चुनावी रंग! 24 हजारी होकर 320 अंकों की तेजी पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex crosses 24000 mark, ends with plunge of 320मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 320.23 अंकों की तेजी के साथ 23,871.23 पर और निफ्टी 94.50 अंकों की तेजी के साथ 7,108.75 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 178.78 अंकों की तेजी के साथ 23,729.78 पर खुला और 320.23 अंकों यानी 1.36 फीसदी तेजी के साथ 23,871.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,068.94 के ऊपरी और 23,729.25 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 65.75 अंकों की तेजी के साथ 7,080.00 पर खुला और 94.50 अंकों यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 7,108.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,172.35 के ऊपरी और 7,067.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 107.89 अंकों की तेजी के साथ 7,618.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.63 अंकों की तेजी के साथ 7,762.92 पर बंद हुआ।

 बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बिजली (3.26 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.92 फीसदी), तेल एवं गैस (2.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.59 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (2.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के एकमात्र सेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (0.45 फीसदी) सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई।

एग्जिट पोल के सहारे शेयर बाजार की कुलाचें...

 लोकसभा चुनाव- 2014 के एग्जिट पोल के अनुमान में केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार बनने की उम्मीद से उत्साहित शेयर बाजार का कुलाचें भरना जारी है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार दोपहर में लंबी छलांग लगाने के बाद 24,041.54 अंकों पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी 7,162.70 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की यह अब तक की सबसे बडी छलांग है। दोपहर करीब 12 बजे सेंसेक्स 478 अंकों के उछाल के साथ 24,029.58 पर और निफ्टी 148 अंकों की उछाल के साथ 7,162.70 पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में तेजी लगातार तीसरे दिन भी देखी जा रही है।

 डॉलर की कीमत 59.60 रूपये...

शेयर बाजार में एक डॉलर की कीमत 59.60 रूपये रिकॉर्ड की गई। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 सोमवार के कारोबार में 23,572.88 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरूआती कारोबार में 370.91 अंक अथवा 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,921.91 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 101.95 अंक अथवा 1.45 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 7,116.20 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

 बाजार विश्लेष्कों का कहना है कि एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक केन्द्र में भाजपा की स्थिर सरकार बनने की उम्मीद से कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बिजली, बैंकिंग, रीयल्टी और उपभोक्ता सामान आदि क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सूचकांक में तेजी आई।