businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजट देख सेंसेक्स 434 अंक चढ 72 अंकों की गिरावट पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex closes with a dip of 72 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 72.06 अंकों की गिरावट के साथ 25,372.75 पर और निफ्टी 17.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,567.75 पर बंद हुआ। आम बजट आने की सुबह सेंसेक्स 68.93 अंकों की तेजी के साथ 25,513.74 पर खुला और 72.06 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,372.75 पर बंद हुआ।

 दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,920.46 के ऊपरी और 25,117.00 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 4.50 अंकों की तेजी के साथ पर 7,589.50 खुला और 17.25 अंकों यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 7,567.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,731.05 के ऊपरी और 7,479.05 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 54.82 अंकों की तेजी के साथ 9,132.18 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 75.82 अंकों की तेजी के साथ 10,019.97 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (4.96 फीसदी), बिजली (1.12 फीसदी), धातु (0.94 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.33 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के पांच सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.11 फीसदी), वाहन (0.91 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.87 फीसदी) और बैंकिंग (0.63 फीसदी) में गिरावट रही। इससे पूर्व मोदी सरकार के पहले आम बजट के दिन शेयर बाजारों में भारी उतार चढाव देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में लुढकने के बाद अपरान्ह में 434 अंक से अधिक मजबूत दर्ज किया गया। कारोबारियों का कहना है कि आम बजट में निवेशकों को भरोसा बढाने, राजकोषीय स्थिति सुदृढीकरण तथा वृद्धि को बल देने के लिए अनेक कदमों की घोषणा की गई है जिसका सकारात्मक असर बाजार पर रहा। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स दोपहर तक 300 अंक से अधिक लुढक गया। हालांकि बाद में यह 434.23 अंक चढकर 25,879.04 अंक दज किया गया। कारोबार के दौरान इसमें 665 अंक के दायरे में घट बढ हुई। निफ्टी दोपहर बाद कारोबार मे 125 अंक चढकर 7,710.15 अंक दर्ज किया गया।