businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 32200 पर बंद हुआ, निफ्टी 175 अंक चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex closed at 32200 nifty gained 175 points 441816मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 32200 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 175 अंक चढ़कर 9490 पर ठहरा।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो एवं पूंजीगत वस्तुएं व औद्योगिक सेक्टरों में लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।

सत्र के आखिर में सेंसेक्स पछले सत्र से 595.37 अंकों यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 32,200.59 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 175.15 अंकों यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 9490.10 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 222.58 अंकों की बढ़त के साथ 31827.80 पर खुला और 32,267.23 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 31641.77 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 50 अंकों की बढ़त के साथ 9364.95 पर खुला और 9511.25 तक उछला, जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 9336.50 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 154.23 अंकों यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 11,622.06 पर बंद हुआ जबकि स्मॉककैप सूचकांक 150.33 अंकों यानी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 10,769.34 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी जबकि तीन में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में एलएंडटी (6.17 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (5.52 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.95 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (5.56 फीसदी) और मारुति (4.37 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले सेंसेक्स के तीन शेयरों में आईटीसी (0.83 फीसदी), एसबीआईएन (0.19 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.05 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेंक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (5.11 फीसदी), ऑटो (3.54 फीसदी), इंडस्टिरयल (3.49 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.92 फीसदी), रियल्टी (2.60 फीसदी) एवं फाइनेंस (2.60 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2704 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1438 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1065 शेयरों में गिरावट रही और 201 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। (आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]