businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत शुरुआत के बाद टूटा सेंसेक्स, निफ्टी तेज

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex breaks after strong start nifty sharp 434770मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई लेकिन जल्द ही सेंसेक्स 350 अंक टूटकर 28,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। निफ्टी में भी मजबूत शुरुआत के बाद उतार-चढ़ाव का दौर जारी था।

सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 111.45 अंक यानी 0.39 फीसदी नीचे 28,176.78 पर जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 23.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 8,286.65 पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन कोरोना के कहर को लेकर कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 172.62 अंकों की तेजी के साथ 28,460.82 पर खुला और 28,861.30 तक उछला लेकिन जल्द की बिकवाली के दबाव में लुढ़ककर 27,932.67 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 21 अंकों की बढ़त के साथ 8,284.45 पर खुला और 8,441.25 तक उछला लेकिन आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में 8,178.20 तक टूटा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी व संयम बरतने की अपील करते हुए कारोबार जगत को भी यह भरोसा दिलाया कि इस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी सरकार कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वित्तमंत्री के नेतृत्व में एक कोविड-19 इकोनोमिक रिस्पांस टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है।
(आईएएनएस)

[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]