businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 540 अंक टूटा, निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex breaks 540 points nifty falls by more than 150 points 422856मुंबई। खाड़ी क्षेत्र में गहराते फौजी तनाव से सोमवार को फिर भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 540 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 41,000 के नीचे आ गया और निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। पूर्वाह्न् 10.30 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 430.82 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 41,033.79 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 132.70 अंकों यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 12,093.95 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 41,378.34 पर खुलने के बाद बिकवाली के दबाव में टूटकर 40,923.52 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,464.61 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 12,170.60 पर खुला और 12,179.10 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर 12,062.85 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,226.65 पर बंद हुआ था।

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इराक पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दिए जाने से खाड़ी क्षेत्र का संकट गहराता जा रहा है, जिससे अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]