businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 370 अंक टूटा, निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex breaks 370 points nifty falls by 100 points 400053मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी निवेशकों में निराशाजनक रुझान के कारण गिरावट का सिलसिला जारी रहा। शुरूआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 370 अंक लुढक़ा जबकि एनएसई के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।

सरकार की ओर से संकट के दौर गुजर रहे औद्योगिक क्षेत्र को कोई राहत पैकेज मिलने की संभावना नहीं दिखने के कारण बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा जिससे देसी करेंसी रुपया भी लुढक़ कर 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया।
 
सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 352.85 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 36,120.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.30 अंक यानी 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,647.05 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी  के साथ 36,387.68 पर खुला और जल्द ही लुढक़ कर 36,102.35 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 36,472.93 पर बंद हुआ था। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 370 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी कमजोरी के साथ 10,699.60 पर खुलने के बाद शुरूआती कारोबार 100 अंक से ज्यादा लुढक़ कर 10,637.15 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 10,741.35 पर बंद हुआ था।

भारतीय मुद्रा रुपया डॉलर के मुकाबले फिसल कर 72 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जबकि इससे पहले रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी के साथ 71.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
(आईएएनएस)

[@ सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]