businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में फिर मचा कोहराम, सेंसेक्स 1450 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex breaks 1450 points 432770मुंबई। कोरोना के कहर से भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर कोहराम मच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1450 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 37,011 पर आ गया।। निफ्टी में 441 अंक टूटकर 10,827.40 के स्तर पर आ गया।

विदेशी बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में विकवाली का भारी दबाव बढ़ गया।

सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 10,16.08 अंकों यानी 2.64 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,454.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 317.55 अंकों यानी 2.82 फीसदी टूटकर 10,951.45 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 856.65 अंक टूटकर 37,613.96 पर खुला और 37,011.09 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 326.35 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10,942.65 पर खुला और 10,827.40 तक लुढ़का। (आईएएनएस)

[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]