businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स और निफ्टी में रही लगभग 1 फीसदी गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Jan 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex and nifty fall almost 1 percent 365383मुंबई। बीते सप्ताह वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएफएफ) ने चीन और अमेरिका के बीच छिड़े व्यापार युद्ध का कोई समाधान ना निकलता देख अपने वैश्विक आर्थिक अनुमान में वैश्विक विकास दर में कमी होने की चिंता जाहिर की थी।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 361.07 अंकों या 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 36,025.54 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 126.40 अंकों या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 341.57 अंकों या 2.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 14,681.82 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 504.40 अंकों या 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,000.20 पर बंद हुआ।

सोमवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 192.35 अंकों या 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 36,578.96 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 54.90 अंकों या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 10,961.85 पर बंद हुआ।

मंगलवार को शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 134.32 अंकों 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 36,444.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39.10 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 10,922.75 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार में तेज गिरावट रही और सेंसेक्स 336.17 अंकों या 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 36,108.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 91.25 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 10,831.50 पर बंद हुआ।

गुरुवार को बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 86.63 अंकों या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 36,195.10 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18.30 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 10,849.80 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स 169.56 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 36,025.54 पर और निफ्टी 69.25 अंकों या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 10,780.55 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (8.05 फीसदी), रिलायंस (5.35 फीसदी), कोटक बैंक (2.25 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.18 फीसदी) और टीसीएस (0.98 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - मारुति सुजुकी (11.38 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (7.71 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.00 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (6.50 फीसदी) और टाटा मोटर्स (5.41 फीसदी)।
 
वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में ठोस प्रगति नहीं होने के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का रूख रहा। इस दौरान आईएमएफ ने सोमवार को वैश्विक विकास दर के अनुमानित आंकड़ों में संशोधन किया। अब 2019 में वैश्विक विकास दर 3.5 फीसदी और 2020 में 3.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले साल अक्टूबर में जारी किए गए अनुमानों से क्रमश: 0.2 फीसदी और 0.1 फीसदी कम हैं। आईएफएम ने पिछले तीन महीनों में अपने वैश्विक अनुमानों में दूसरी बार कटौती की है।

भारत को लेकर, आईएमएफ ने कहा कि इस साल अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी। आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने डावोस में ‘वल्र्ड इकॉनमिक आउटलुक अपडेट’ जारी किया, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि भारत की विकास दर इस साल 7.5 फीसदी रहेगी, जबकि 2020 में 7.7 फीसदी रहेगी। वहीं चीन की विकास दर इन दो सालों में 6.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।

साल 2018 में, जापान को पहली बार व्यापार घाटे का सामना करना पड़ा है, जो कि कुल 120 अरब येन (11 अरब डॉलर) रहा। जापान को तीन साल में पहली बार व्यापार घाटे का सामना करना पड़ा। जापान सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 2018 में जापान ने कुल 8,149 अरब येन का निर्यात किया था, जिसमें 2017 की तुलना में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

समीक्षाधीन अवधि में जापान में आयात में 9.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 8,269 अरब येन रहा।

घरेलू मोर्चे पर, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय अधिकरण की राष्ट्रीय पीठ (जीएसटीएटी) के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी। इस पीठ के गठन से जीएसटी संबंधित विवादों के समाधान की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। यह राज्यों के बीच और केंद्र व राज्यों के बीच के विवादों से संबंधित अपील पर सुनवाई करेगी।
(आईएएनएस)

[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]