businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स,निफ्टी ने फिर नए शिखर छुए, शेयर बाजारों में रही तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex again touch historical levelsमुंबई। बुधवार को शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर एक बार ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने दोपहर तक के कारोबार में 22,172.20 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ। शाम को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए।

इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 6,627.45 के नए ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ। दोपहर करीब 2.30 बजे सेंसेक्स 3.42 अंकों की तेजी के साथ 22,058.63 पर और निफ्टी 3.60 अंकों की तेजी के साथ 6,593.35 पर कारोबार करते देखा गया।

सेंसेक्स सुबह 79.5 अंकों की तेजी के साथ 22,134.71 पर और निफ्टी 25.9 अंकों की तेजी के साथ 6,615.65 पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को भी क्रमश: 22,079.96 और 6,595.55 का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था। निफ्टी मंगलवार को 6,589.75 के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद भी हुआ था।
शाम को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 40.09 अंकों की तेजी के साथ 22,095.30 पर और निफ्टी 11.65 अंकों की तेजी के साथ 6,601.40 पर बंद हुए। सेंसेक्स 79.5 अंकों की तेजी के साथ पर 22,134.71 खुला और 40.09 अंकों यानी 0.18 फीसदी तेजी के साथ 22,095.30 पर बंद हुआ।  निफ्टी 25.9 अंकों की तेजी के साथ 6,615.65 पर खुला और 11.65 अंकों यानी 0.18 फीसदी तेजी के साथ 6,601.40 बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 25.91 अंकों के तेजी के साथ 6,868.07 पर और स्मॉलकैप 4.72 अंकों की गिरावट के साथ 6,848.39 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से पांच सेक्टरों धातु (2.70 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.35 फीसदी), तेल एवं गैस (1.14 फीसदी), वाहन (0.95 फीसदी) और बैंक (0.62 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।