businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स ने फिर पकडी चाल, 222 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex again gains momentum, climbs by 220 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में पांच दिन गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 221.67 अंकों की तेजी के साथ 25,228.65 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,526.65 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 93.92 अंकों की तेजी के साथ 25,100.90 पर खुला और 221.67 अंकों यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 25,228.65 पर बंद हुआ।

 दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,254.48 के ऊपरी और 25,020.32 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 37.15 अंकों की तेजी के साथ 7,491.30 पर खुला और 72.50 अंकों यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 7,526.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,534.90 के ऊपरी और 7,459.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई।

 मिडकैप सूचकांक 171.22 अंकों की तेजी के साथ 9,044.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 213.54 अंकों की तेजी के साथ 9,856 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.82 फीसदी), बैंकिंग (2.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.23 फीसदी), रियल्टी (2.15 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.31 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.17 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।