businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी का रूख: सेंसेक्स,निफ्टी ने बनाए रिकार्ड

Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex, nifty touch new record highsमुंबई। शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में दो प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छू लिया। अपराह्न् करीब 1.27 बजे तक के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 28,320.99 का रिकार्ड उच्च स्तर छू लिया। सेंसेक्स ने इससे पहले बुधवार 19 नवंबर को भी 28,294.01 का रिकार्ड उच्च स्तर छुआ था।

इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 8,482.00 का नया रिकार्ड उच्च स्तर छू लिया। निफ्टी ने इससे पहले बुधवार 19 नवंबर को 8,455.65 का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था। अपराह्न् करीब 1.27 बजे ही सेंसेक्स 233.30 अंकों की तेजी के साथ 28,300.86 पर और निफ्टी 68.25 अंकों की तेजी के साथ 8,470.15 पर कारोबार करते देखे गए।

दिनभर में शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 267.07 अंकों की तेजी के साथ 28,334.63 पर और निफ्टी 75.45 अंकों की तेजी के साथ 8,477.35 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

सेंसेक्स 32.54 अंकों की तेजी के साथ 28,100.10 पर खुला और 267.07 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 28,334.63 पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। भेल (3.00 फीसदी), एसबीआईएन (2.68 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.66 फीसदी), हिंडाल्को (2.63 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इन्फोसिस (1.79 फीसदी), टाटा पॉवर (1.45 फीसदी), सनफार्मा (1.03 फीसदी), हिंदुस्तान लीवर (0.92 फीसदी) और टाटा स्टील (0.89 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.30 अंकों की तेजी के साथ 8,408.20 पर खुला और 75.45 अंकों या 0.90 फीसदी तेजी के साथ 8,477.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,489.80 के ऊपरी और 8,398.60 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। इससे पहले सेंसेक्स 17 नवंबर को 28,177.88 के रिकार्ड उच्च स्तर पर और निफ्टी भी उसी दिन 8,430.75 के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

दोनो सूचकांकों ने रिकार्ड उच्च स्तर भी छुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने 19 नवंबर को 28,294.01 के और निफ्टी ने भी उसी दिन 8,455.65 के रिकार्ड उच्च स्तर को छुआ था।

शुक्रवार को बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 7.94 अंकों की गिरावट के साथ 10,195.79 पर और स्मॉलकैप 10.89 अंकों की गिरावट के साथ 11,325.84 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (2.37 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.32 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.90 फीसदी), तेल एवं गैस (0.86 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.84 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.33 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,375 शेयरों में तेजी और 1,635 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 120 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।