businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने वायदा बाजार में टे्रडिंग की अवधि बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi extends trading hours for commodity derivatives segment 354295मुंबई। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कमोडिटी डेरीवेटिव्स में ट्रेडिंग शुरू होने का समय सुबह 10 बजे की जगह सुबह नौ बजे कर दिया है। वहीं, एग्री कमोडिटी में टे्रडिंग बंद होने का समय शाम साढ़े पांच बजे से बढ़ाकर रात नौ बजे कर दिया है। यह नियम अब भारत के सभी वायदा बाजार में कमोडिटी डेरीवेटिव्स की ट्रेडिंग में लागू होगा। इस संबंध में सेबी ने सभी एक्सचेंज को नोटिस जारी किया है।

अब तक सोयाबीन, पाम तेल और कॉटन जैसे कुछ ही एग्री कमोडिटी में रात नौ बजे तक ट्रेडिंग हो रही थी। लेकिन बाजार विनियामक का नया सर्कुलर लागू होने पर अन्य सभी एग्री कमोडिटी में भी रात नौ बजे तक ट्रेडिंग होगी।

सेबी द्वारा शुक्रवार को जारी सर्कुलर के मुताबिक, कमोडिटी कारोबार के हितधारकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है। कमोडिटी डेरीवेटिव्स एडवायजरी कमिटी की सिफारिश के अनुसार सेबी ने मान्यता प्राप्त एक्सचेंजों में टे्रडिंग का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। सेबी के नोटिस के अनुसार, ट्रेडिंग अवधि में विस्तार एक्सचेंज और उसके क्लियरिंग कॉरपोरेशन के अधीन होगा। नया सर्कुलर 30 दिन बाद लागू होगा।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]


[@ इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम]


[@ थकान भगाने के लिए आजमाएं ये आसान नुस्खे और फिर देखें...]