businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने पहली तिमाही के नतीजे की समयसीमा 15 सितंबर तक बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sebi extends deadline for first quarter results till 15 september 447337मुंबई। बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सूचीबद्ध कंपनियों को कोरोना काल में राहत देते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे सौंपने की समयसीमा बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है।

नियमानुसार, वित्तीय नतीजे सौंपने की मूल सयमसीमा 14 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दी गई है।

सेबी ने एक सर्कुलर में कहा है कि 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे सौंपने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की गई थी जिस पर विचार करने के बाद एलओडीआर विनियमन के नियम 33 के तहत इसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है।

बाजार विनियामक ने स्टॉक एक्सचेंजों से सभी सूचीबद्ध कंपनियों को इसकी जानकारी देने और इसे वेबसाइट पर प्रकाशित करने को कहा है। (आईएएनएस)

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]