businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI ने पूरी दर कटौती उपभोक्ताओं को हस्तांतरित किए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi transfers full rate cut to consumers 435651नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह पूरी 75 आधार अंकों की दर कटौती खुदरा उधारीकर्ताओं को देगा।

बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दर पहली अप्रैल से प्रभावी होगी। उधारीकर्ता एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट पर आधारित और रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट पर आधारित कम दर पर ऋण ले सकते हैं।

बयान में कहा गया है, "अर्थव्यवस्था के समर्थन में आरबीआई की असाधारण मौद्रिक नीति के जवाब में एसबीआई पूरी 75 आधार अंकों की दर कटौती अपने उधारीकर्ताओं को हस्तांतरित करेगा।"

एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट को 7.80 प्रतिशत से घटाकर 7.05 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है। और रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट को 7.40 6.65 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है।

इसके बाद होम लोन, 30 साल के लोन प्लान पर प्रति एक लाख पर लगभग 52 रुपये सस्ता हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट को 75 आधार अंक घटाकर 4.4 कर दिया। (आईएएनएस)

[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]