businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI को तीसरी तिमाही में 3,955 करोड़ निवल मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi q3 net profit at rs 3955 crore 366635मुंबई। देश के अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वित्तवर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) की तीसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले उसका निवल मुनाफा 3,955 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसका निवल घाटा 2,416 करोड़ रुपये रहा था, जबकि 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसे 945 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

एसबीआई की ब्याज से प्राप्त आय 31 दिसंबर 2018 को समाप्त हुई तिमाही में पिछले साल से 21.42 फीसदी की वृद्धि के साथ 22,691 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में एसबीआई को ब्याज से 18,688 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी।

बैंक के बयान के अनुसार, आलोच्य तिमाही में कुल प्रावधान पिछले साल की समान अवधि के 14,171 करोड़ रुपये से 38.82 फीसदी घटकर 8,670 करोड़ रुपये रह गया।

(आईएएनएस)

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]