businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI का वित्त वर्ष 2021 में शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi q1fy21 net profit up 81 percent 447560मुंबई। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021 की प्रथम तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 81 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।

बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज 2,312 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले 4,189 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दर्ज किया।

बैंक ने एक बयान में कहा, "संचालन मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 36.35 प्रतिशत बढ़कर 18,061 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 13,246 करोड़ रुपये था।"

बयान के अनुसार, "बैंक की ब्याज से शुद्ध आय में वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 16.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।"

बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 1.86 प्रतिशत रहा, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 121 आधार अंक और तिमाही दर तिमाही आधार पर 37 आधार अंक घटा है।

बयान में कहा गया है, "सकल एनपीए अनुपात 5.44 प्रतिशत है, जो वर्ष दर वर्ष आधार पर 209 आधार अंक और तिमाही दर तिमाही आधार पर 71 आधार अंक कम हुआ है।" (आईएएनएस)

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ ये ऎप बताएगा क्यों रो रहा है आपका बच्चा]


[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]