businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई को 4,876 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi q1 loss at rs 4876 cr on higher provisioning for npas 333082मुंबई। सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जून में समाप्त हुई तिमाही में 4,876 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। इस घाटे का मुख्य कारण फंसे हुए कर्जों (एनपीए) की भरपाई के लिए प्रावधान करना है।

शेयर बाजारों में नियामकीय फाइलिंग में एसबीआई ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 2,005.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में बैंक की कुल आय बढक़र 65,492.67 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 62,911.08 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में देश के सबसे बड़े कर्जदाता के एनपीए (फंसे कर्जे) में 10.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में एनपीए में 9.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

बैंक का सकल एनपीए जून के अंत तक बढक़र 2,12,840 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल के जून तक यह 1,88,068 करोड़ रुपये था।

हालांकि इस अवधि में एसबीआई के शुद्ध एनपीए में गिरावट दर्ज की गई, जोकि 99,236 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,07,560 करोड़ रुपये थी।

(आईएएनएस)

[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]


[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ ये फोटो देख घूम जाए हर किसी का दिमाग]