businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई 424 करोड़ रुपये मूल्य के एनपीए नीलाम करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi puts npas worth rs 424 crore on sale via auction 377807नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने 423.67 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए या फंसे कर्ज) की बकाया वसूली के लिए उसे नीलाम करेगा।

बैंक ने कहा कि कामची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपये और एसएनएस स्टार्च का 58.87 करोड़ रुपये-एसबीआई का बकाया है। इन संपत्तियों के लिए बोली 25 अप्रैल से शुरू होगी।

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई एनपीए वसूली को लेकर सक्रिय है।

बैंक इन सभी गैर निष्पादित अस्तियों को 100 फीसदी नकदी आधार पर बेचना चाहता है, लेकिन वास्तविक वसूली खरीददारों से प्राप्त बोली व इसके आरक्षित मूल्य पर निर्भर है।

एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका शुद्ध एनपीए 3.95 फीसदी था, जो पिछली तिमाही में 4.84 फीसदी था।
(आईएएनएस)

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]