businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI की मजबूत साख वृद्धि, एनपीए की रिकवरी जारी : एमडी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi posting strong credit growth npa recovery on md 371524नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसकी परिसंपत्ति का आकार बढ़ा है और बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की रिकवरी समुचित ढंग से हो रही है। बैंक ने कहा की उसकी साख वृद्धि दर मजबूत है।

एसबीआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिनेश खारा आईएएनएस को बताया, ‘‘हमारी एनपीए की रिकवरी ठीक ढंग से हो रही है और यह कवायद जारी रहेगी। हमारी साख प्रक्रिया भी काफी सरल बन गई है पिछले साल जिसमें जोखिम अंकन की कवायद तेज हुई थी।’’

उनसे जब पूछा गया कि क्या एसबीआई को अगली दो तिमाहियों में एनपीए में विशेष कमी आने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से अधिकांश विभिन्न फैसलों की कार्यप्रणाली है और हम एनसीएलएटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण) की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

चालू वित्तवर्ष में एस्सार स्टील और भूषण स्टील व पावर से रिकवरी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रिकवरी की अन्य प्रक्रियाएं भी बहुत अच्छी चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पर दबाव वाली परिसंपत्तियां हैं जिनपर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और समाधान सुनिश्चित की जा रही है, जोकि काफी सक्रियता से चल रहा है।’’

बैंकों ने एस्सार स्टील और भूषण स्टील एंड पावर में क्रमश: 49,473 करोड़ रुपये और 47,148 करोड़ रुपये के दावों के बारे में स्वीकार किया है।

उद्योग को कर्ज प्रदान करने की बैंक की प्रवृत्ति के संबंध में खारा ने कहा, ‘‘एसबीआई की साख वृद्धि अच्छी है और उद्योग के संबंध में हम साख बढऩे की उम्मीद करते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]