businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने ब्याज दरें घटाई, होम लोन सस्ते होंगे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi cuts lending rates home loans to get cheaper 402839मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को अपनी सीमांत लागत आधारित उधारी दर (मार्जिनल कास्ट लेंडिंग रेट या एमसीएलआर) में 10 आधार अंकों की कटौती और सावधि जमा पर दरें घटाने की घोषणा की। बैंक ने कहा कि उसने सभी फिक्सड जमा पर ब्याज दर घटा दिया है।

दरों में कटौती के बाद एक साल की एमसीएलआर आधारित उधारी दर, कम होकर 8.15 फीसदी हो जाएगी।

इस वित्तीय वर्ष में अब तक ऋणदाता द्वारा एमसीएलआर में यह लगातार पांचवीं बार कमी की गई है।

ब्याज दरों में कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रेपो दर में 1.1 फीसदी की कमी के समर्थन में हुई है। रेपो रेट मुख्य ब्याज दर है, जिस पर वह वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक अवधि के लिए उधार देता है।

नई दरें 10 सितंबर से प्रभावी होंगी।
(आईएएनएस)

[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]