businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने बचत खातों की जमा राशि पर ब्याज दर घटाई

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi cuts lending rates by 10 bps retail loans to get cheaper 408107नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज की दरों में कटौती की है। बैंक ने बचत खाते में एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है। बचत खाते पर संशोधित ब्याज दरें एक नवंबर, 2019 से लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी जमा दरों में 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की कटौती की है।

एसबीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल से दो साल तक की मैच्योरिटी वाली रिटेल एफडी पर जमा दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। यह अब 6.50 फीसदी से घटकर 6.40 फीसदी रह गई है। इसकी नई दरें 10 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। एसबीआई में दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट रिटेल एफडी मानी जाती है।

इस दौरान एसबीआई के शेयर 5.85 रुपये बढ़कर (2.35 फीसदी) 254.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान एमसीएलआर में की गई यह छठी कटौती है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर को 25 आधार अंक कम किए जाने के कुछ दिनों बाद ही यह फैसला आया है। (आईएएनएस)

[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]