businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने बेस रेट घटाया, जनवरी से सस्ता होगा आवास ऋण

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi cuts ebr home loans to get cheaper from jan 421725नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस रेट (ईबीआर) में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है। एसबीआई की नई कटौती के बाद कर्ज पर ब्याज दर घटकर 7.80 फीसदी हो गई है, जोकि जनवरी से लागू होगी। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा कर्ज पर ब्याज दर में की गई इस कटौती के बाद मौजूदा आवास ऋण और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के कर्ज की ईएमआई (मासिक किस्त) में कमी आएगी।

एसबीआई के ईबीआर का निर्धारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट 5.15 फीसदी और 265 आधार अंक के योग के साथ किया जाता है। साथ ही, बैंक आवास ऋण पर प्रभावी ब्याज दर का निर्धारण करने के लिए 10-15 आधार अंक भी चार्ज करता है।

आरबीआई ने अक्टूबर में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर इसे 5.15 फीसदी कर दिया था। केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार पांच बार की गई कटौती के बाद रेपो रेट में 135 आधार अंकों की कमी आई। हालांकि इस महीने की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि रेपो रेट में जहां 135 आधार अंकों की कटौती की गई वहां खुदरा ऋण पर ब्याज दरों में महज 44 आधार अंकों की कटौती की गई है।  (आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]