businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज में रियायत की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi announces interest subvention on home loan 464805मुंबई। होम बायर्स को आकर्षक रियायतें देने के उद्देश्य से, देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन पर 30 बीपीएस तक की अतिरिक्त रियायत और प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट की पेशकश की है। बैक ने एक बयान में कहा, "एसबीआई, होम फाइनेंस में एक लीडर होने के नाते, कंज्यूमर सेंटीमेंट को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास जारी रखेगा और होम लोन पर समय-समय पर विभिन्न ऑफर दे रहा है।"

बैंक ने कहा, "एसबीआई का मानना है कि अच्छा पुनर्भुगतान इतिहास प्रदर्शित करने वाले ग्राहकों को बेहतर दरों की पेशकश करना महत्वपूर्ण है।"

तदनुसार, एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और होम लोन 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 6.80 प्रतिशत से शुरू होती हैं और 30 लाख रुपये से ऊपर के ऋण के लिए 6.95 प्रतिशत हैं।

एसबीआई ने कहा, "5 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए 8 मेट्रो शहरों में 30 बीपीएस तक की ब्याज रियायतें भी उपलब्ध हैं।" (आईएएनएस)

[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]