businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग 12 नवंबर को करने जा रहा एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर का अनावरण

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to unveil exynos 1080 processor on nov 12 457591सिओल। सैमसंग 12 नवंबर को एक्सिनॉस 1080 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो 5एनएम प्रोसेस पर आधारित कंपनी का पहला चिपसेट है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर के रूप में अपनी दस्तक देने जा रहा है। ये वह चिप नहीं है, जिसका उपयोग गैलेक्सी एस21 सीरीज के लिए किया जाना है।

पिछले महीने इस चिपसेट के लॉन्च होने के बारे में कुछ खुलासा किया गया था। इसके जारी किए गए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, यह एक 5एनएम प्रोसेसर है, जिसे एआरएम कोर्टेक्स-478 परफॉर्मेंस कोर के साथ लाया जा रहा है, जो कोर्टेक्स-ए77 के मुकाबले परफॉर्मेंस को 20 फीसदी तक का इजाफा लाता है।

रिपोर्ट में कहा गया, "एक्सिनॉस 1080 में नया माली-जी78 जीपीयू भी है, जो परफॉर्मेंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि का दावा करता है। प्रोसेसर में एक इनबिल्ट 5 जी मॉडेम भी होगा।"

एक्सिनॉस 1080 को बड़े पैमाने पर एक्सिनॉस 980 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

सैमसंग ने पिछले साल एक्सिनॉस 980 को मिड-रेंज फोन के लिए 5जी का सपोर्ट करने वाले चिपसेट के रूप में लॉन्च किया था। इसका उपयोग गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी दोनों डिवाइसों में किया जा रहा है। (आईएएनएस)


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]