businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग पहला फोल्डेबल फोन मार्च में उतारेगी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to release its first foldable smartphone in march 351147सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्च में लांच करने की योजना बनाई है, इसके साथ ही कंपनी पांचवीं पीढ़ी (5जी) के नेटवर्क-संचालित गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन भी लांच करने करेगी। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने फरवरी में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 स्मार्टफोन पर से परदा हटाने की योजना बनाई है। इसके साथ मार्च में कंपनी फोल्डेबल गैलेक्सी एफ फोन, गैलेक्सी एस10 का एक और संस्करण लांच करेगी।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और कंपनी के मोबाइल कारोबार के प्रमुख कोह डोंग-जिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी 2019 की पहली छमाही में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारेगी।

उद्योग की जानकारी रखनेवालों का कहना है कि सैमसंग आगामी फरवरी में होनेवाले मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्रदर्शित करेगी, उसके बाद मार्च में इसे आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा।

बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन के हालांकि 5जी को सपोर्ट करने की उम्मीद नहीं है।

हालांकि अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत का निर्धारण नहीं किया गया है, लेकिन उद्योग सूत्रों का कहना है कि इसकी कीमत 20 लाख वॉन (1,770 डॉलर) हो सकती है। इस फोन की इतनी ऊंची कीमत होने के कारण इसकी सीमित बिक्री का ही अनुमान लगाया गया है।
(आईएएनएस)

[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]


[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]


[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]