businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग इस त्योहारी सीजन में इन्नोवेटिव सर्विस देगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to offer innovative services this festive season 409584गुरुग्राम। प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग का लक्ष्य इस त्योहारी सीजन में प्रमुख शहरों में 535 कस्टमर सर्विस वैन्स समेत कुल 3,300 सर्विस पॉइंट्स के नेटवर्क की सहायता से अपने प्रीमियम उत्पादों को तत्काल इंस्टाल करने की सुविधा देने का है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "डिलीवरी के चार घंटों के अंदर इंस्टालेशन देने वाली इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को सैमसंग टीवीज (55 इंच या इससे ज्यादा), विंड-फ्री एसी जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे।"

सैमसंग इंडिया के कस्टमर सर्विस के वाइस प्रेसीडेंट सुनील कुटिन्हा ने एक बयान में कहा, "उपभोक्ताओं से संबंध मजबूत करने और हमारे ब्रांड के प्रति उनके प्यार को बढ़ाने के लिए हमारी रणनीति के तहत नई सर्विस में रिमोट सपोर्ट के साथ-साथ लाइव चैट की सुविधा दी गई है।"

कंपनी के अनुसार, सर्विस सेंटरों में लगभग 10,000 विशेषज्ञ इंजीनियर्स हैं जिन्हें सैमसंग के निजी ट्रेनिंग संस्थानों में प्रशिक्षित किया गया है।

उपभोक्ता सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर प्रायोरिटी सर्विस के लिए भी बोल सकते हैं और अपने सुविधानुसार दिन और समय पर नजदीकी सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं।

कंपनी सैमसंग के फोन के लिए देशभर में सभी सर्विस सेंटरों पर इंटरेक्टिव रिपेयर सुविधा भी प्रदान कर रही है। इसके तहत पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मोबाइल की रिपेयरिंग कस्टमर के सामने करने की सुविधा दे रही है।

सैमसंग ने 31 अक्टूबर तक अपनी प्रोडक्ट रेंज में कई नई डील्स, ऑफर्स और निश्चित उपहारों की भी घोषणा की है। (आईएएनएस)

[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]