businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग का 2021 में 10 लाख मिनी एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung targets to sell 1 million mini led tvs in 2021 454273सियोल / नई दिल्ली । दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग अगले साल 20 लाख मिनी-एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य बना रही है। मार्केट एनालिसिस फर्म ट्रेंड फोर्स के अनुसार, सैमसंग 2021 में अपनी नई क्यूएलईडी टीवी लाइनअप को मिनी-एलईडी बैकलाइटिंग तकनीक के साथ लॉन्च करेगी।

लाइनअप में 4के रिजॉल्यूशन और 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच आकार वाले टीवी शामिल करने की उम्मीद है।

टीवी में 1,000,000: 1 के कॉन्ट्रास्ट रेशियो की पेशकश करने की उम्मीद है, जो स्पष्ट रूप से वर्तमान-पीढ़ी के टीवी के 10,000: 1 मुकाबले काफी अधिक है।

सैमसंग द्वारा मिनी एलईडी-पावर्ड क्यूएलईडी टीवी की आगामी सीरीज में विभिन्न अन्य सुधारों के साथ-साथ हाई-ब्राइटनेस, बेहतर एचडीआर और वाइड कलर रेंज के आने की भी उम्मीद है।

मिनी एलईडी, एलसीडी पैनलों की तुलना में बहुत बेहतर छवि गुणवत्ता प्रदान नहीं करता है, हालांकि, उन्हें पारंपरिक ओएलईडीएस की तुलना में अधिक लागत प्रभावी माना जाता है।

वहीं ऐप्पल आपूर्तिकर्ताओं के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए मिनी-एलईडी तकनीक के अडॉप्शन को बूस्ट करने की भी योजना बना रहा है। (आईएएनएस)

[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]