businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग अगले साल ला सकता है 3 प्रकार के फोल्डेबल फोन

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung may launch 3 types of foldable phones in 2021 461123सोल। सैमसंग की तरफ से अगले साल फोल्डेबल स्मार्टफोन के तीन तरह के मॉडल को पेश किए जाने की बात की जा रही है। ओएलईडी रिसर्च फर्म यूबीआई रिसर्च के मुताबिक, इन्हें संभवत गैलेक्सी जेड फ्लिप 2, गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और न्यू गैलेक्सी जेड फोल्ड लाइट का नाम दिया जाएगा।

इन सभी मॉडलों में कवर विंडोज के रूप में अल्ट्रा-थिन ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा।

गैलेक्सी जेड फ्लिप 2 में 6.7 इंच की इंटर्नल स्क्रीन दी जाएगी और 3 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन रहेगी। इंटर्नल स्क्रीन का आकार इस साल के शुरू में लॉन्च किए गए पहले गैलेक्सी जेड फ्लिप के समान है, लेकिन इसके मुकाबले एक्टर्नल स्क्रीन साइज को 1.1 इंच बढ़ा दिया गया है।

सैमसंग गैलक्सी जेड फोल्ड लाइट में डिस्प्ले इसी तरह का होगा, जिसे सस्ते इंटर्नल्स के साथ पेश किया जाएगा, ताकि कीमत कम हो सके। जेड फ्लिप के इस फोन को 6.7 इंच के फोल्डेबल पैनल, लेकिन तीन इंच बड़े एक्टर्नल के साथ लॉन्च किया जाएगा, जबकि ओरिजिनल जेड फ्लिप के आउटर डिस्प्ले की साइज महज 1.1 इंच ही थी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेड फोल्ड3 को एस पेन सपोर्ट के साथ कंपनी लॉन्च करेगी।

इससे पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को कंपनी ने 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड के दौरान 7.6 इंच की मेन स्क्रीन के साथ पेश किया गया था।

गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप के बाद गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। (आईएएनएस)

[@ अख्तर ने कसा तंज! भारतीय कप्तान कोहली से कीजिए हमारे कप्तान की तुलना, दी यह सलाह]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]