businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग सस्ते गैलेक्सी फोल्ड पर भी कर रही है काम : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung likely working on a cheaper galaxy fold report 401633सियोल । दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' को 6 सितंबर को लांच करने की तैयारियों में जुटी है। वहीं, एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि कंपनी एक सस्ते गैलेक्सी डिवाइस पर भी काम कर रही है, जिसकी कीमत 1,000 डॉलर होगी। फिलहाल जो गैलेक्सी फोल्ड लांच किया जा रहा है उसकी कीमत 2,000 डॉलर होगी। इतने महंगे फोन को बहुत कम लोग खरीदना चाहेंगे, इसलिए कंपनी आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंचने के लिए कम कीमत वाले गैलेक्सी फोल्ड पर भी काम कर रही है।

सैममोबाइल की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि कंपनी कीमत को कम करने के लिए एक सस्ते डिजायन पर काम कर रही है, जिसमें केवल 256 जीबी रैम होगा, जबकि गैलेक्सी फोल्ड में 512 जीबी का रैम है।

वर्तमान डिवाइस में 7.3 इंच का प्राइमरी फ्लेक्सेबल एमोलेड डिस्प्ले और एक सेकेंडरी 4.6 इंच की स्क्रीन है। इसमें 7एनएन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर एसएसी के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

इसके पिछले हिस्से में 16 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल प्लस 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप है। साथ ही इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा अगले हिस्से में दिया गया है।
(आईएएनएस)|

[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]


[@ सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]