businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तीसरी तिमाही में 60.2 फीसदी घट सकता है सैमसंग का मुनाफा : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung likely to post 602 percent cut in q3 operating profit 406409सियोल। स्मार्टफोन की मांग में सुस्ती और चिप का दाम लगातार घटने के कारण सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में 60.2 फीसदी घट सकता है। यह बात रविवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है। समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल के बाजार विश्लेषक एफएनगाइड का अनुमान है कि सैमसंग परिचालन मुनाफा तिसरी तिमाही में 69 खरब वॉन (5.8 अरब डॉलर) रह सकता है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 175 खरब वॉन था।

तीन महीने पहले के अनुमान के मुकाबले हालिया अनुमान में सैमसंग के मुनाफे में 8.2 फीसदी की गिरावट होने का आकलन किया गया है।

हालांकि कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 70 खरब वॉन से अधिक रह सकता है, क्योंकि इस साल की दूसरी तिमाही में दुनियाभर के चिप उद्योग के निचले स्तर को छूने के बाद उसमें सुधार की उम्मीद है।

जुलाई में दूसरी तिमाही के दौरान सैमसंग का निवल मुनाफा 51.8 खरब वॉन रहा जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 53.1 फीसदी कम था।

दूसरी तिमाही में कंपनी के लाभ में कमी का मुख्य कारण मेमोरी चि के दाम में कमजोरी और मोबाइल कारोबार में सुस्ती रही।

कंपनी का परिचालन लाभ दूसरी तिमाही में पिछले साल से 55.6 फीसदी घटकर 65.9 खरब वॉन रह गया।
(आईएएनएस)

[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]