businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने शोध और विकास पर किया 13.1 अरब डॉलर का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung invests record 131 bn dollar in randd in first nine months 414165सियोल। दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने कहा कि उसने इस साल के पहले नौ महीनों में शोध और विकास (आर एंड डी) में रिकॉर्ड 15.3 ट्रिलियन वॉन या 13.1 अरब डॉलर का निवेश किया है। सैमसंग ने एक बिजनेस रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने जनवरी-सितंबर के दौरान आर एंड डी में एक साल में 14.6 प्रतिशत बढ़ोतरी की।

समाचार एजेंसी योनहाप की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में कंपनी ने आर एंड डी में 10.1 ट्रिलियन वॉन का निवेश किया था।

आर एंड डी का बिक्री से अनुपात सितंबर तक नौ प्रतिशत पर पहुंच गया जो पिछले साल के अंत से 7.7 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी द्वारा 5जी तकनीक और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) जैसी नई तकनीकों में नवोन्मेषी प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने आर एंड डी में निवेश बढ़ाया है।

कंपनी ने कहा कि उसने पहले नौ महीनों में यहां 2,446 पेटेंट्स और अमेरिका में 4,821 पेटेंट्स भी हासिल किए।
(आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]