businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन पर 7 हजार रुपये की कटौती की

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy z flip gets rs 7k price drop in india 444734गुरुग्राम। सैमसंग ने गुरुवार को भारत में अपने फोल्डेबल प्रीमियम गैलेक्सी जेड फ्लिप स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये की कटौती की घोषणा की। गैलेक्सी जेड फ्लिप की कीमत अब 115,999 रुपये के बजाय 108,999 रुपये में शुरू होगी। इसके अलावा, अगर उपभोक्ता चुनिंदा स्मार्टफोन से गैलेक्सी जेड फ्लिप में अपग्रेड करते हैं तो उपभोक्ता 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी जेड फ्लिप उपभोक्ता अग्रणी बैंकों के माध्यम से 18 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

गैलेक्सी जेड फ्लिप पहली बार एक फोल्डेबल ग्लास इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो उपभोक्ताओं को एक स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट रूप में बड़ी स्क्रीन प्रदान करता है।

गैलेक्सी जेड फ्लिप स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और आठ जीबी-256 जीबी मेमोरी के साथ आता है।

यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें एक ई-सिम और एक नैनो-सिम कार्ड स्लॉट है। यह प्रीमियम डिवाइस आकस्मिक क्षति कवर के साथ आता है, जिसमें एक बार की स्क्रीन सुरक्षा और भारत में चौबीसों घंटे समर्पित कॉल सेंटर की सुविधा शामिल है।

गैलेक्सी जेड फ्लिप तीन रंगों, मिरर गोल्ड, मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक में उपलब्ध है। (आईएएनएस)

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]