businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग गैलेक्सी ‘एम’ स्मार्टफोन्स लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung galaxy m smartphones now in india 365948नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने सोमवार को गैलेक्सी एम20 और एम110 स्मार्टफोन्स लांच किया, जिसकी शुरुआती कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 7,990 रुपये है। कंपनी ने इन फोन्स को श्याओमी की बजट ‘रेडमी’ सीरीज की टक्कर में उतारा है।

गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है।

गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है।

नया गैलेक्सी एम सीरीज डिवाइसेज अमेजन इंडिया पर 5 फरवरी से उपलब्ध होगा। ये इंफिनिटी वी-डिस्प्ले, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ड्युअल कैमरा और एक नया सैमसंग एक्सपीरिएंस यूएक्स से लैस होंगे।

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, ‘‘आज के युवा ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो बेहद तेज हो, ज्यादा चले और नवीनतम प्रौद्योगिकीयों से लैस हो। ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण हमारे डीएनए का एक हिस्सा है और नई गैलेक्सी एम श्रृंखला उस प्रतिबद्धता का एक मूर्त रूप है।’’

गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले है।

(आईएएनएस)

[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]