businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टैबलेट जैसा काम करेगा सैमसंग का मुडऩे वाला स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung foldable smartphone could work like tablet 345945सैन फ्रांसिस्को। सैमसंग का बहुप्रतीक्षित मुडऩे वाला स्मार्टफोन संभव है कि अगले महीने बाजार में आए, लेकिन इसकी खासियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन टैबलेट की तरह काम करेगा।

सैमसंग का यह मुडऩे वाला (फोल्डेबल) फोन एक प्रयोग है जिसका मकसद इसको लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जानना है।

‘सीनेट’ की रिपोर्ट में सैमसंग के मोबाइल प्रमुख डीजे कोह के उस बयान का जिक्र किया गया है जिसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘जब हम फोल्डेबल फोन की बिक्री शुरू करेंगे कदाचित इसका एक खास बाजार होगा। इसका विस्तार होगा। मेरा विश्वास है कि हमें फोल्डेबल फोन की आवश्यकता है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो।

उधर, चीनी कंपनी हुआवेई भी नवंबर में ऐसा ही डिवाइस लांच करने की तैयारी में है।
(आईएएनएस)

[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]


[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]


[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]