businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ओएलईडी डिस्प्ले पैनल पहली तिमाही में कर सकता है 5 अरब डॉलर का कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung display oled sales may cross 5bn dollar in q1 2021 464339नई दिल्ली। सैमसंग डिस्प्ले की ओर से निर्मित किए जाने वाले ओएलईडी पैनल द्वारा साल 2021 की पहली तिमाही में 5 अरब डॉलर के कारोबार की संभावना जताई जा रही है। मार्केट रिसर्च फर्म ओमडिया की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ओएलईडी पैनलों के लिए सैमसंग की बिक्री में साल 2021 की पहली तिमाही में 5.18 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हो सकता है और इसका पूरा श्रेय ओएलईडी स्क्रीन्स को अपनाए जाने में हो रही वृद्धि को जाता है।

पिछले साल कंपनी ने पहली तिमाही में ओएलईडी पैनलों से 3.9 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया था, जबकि इस साल इसमें 30 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और ऐसा 5जी स्मार्टफोन्स में ओएलईडी पैनलों के इस्तेमाल में हो रही वृद्धि के चलते देखने को मिल रहा है।

ओएलईडी डिस्प्ले में ईमेज क्वॉलिटी सामान्य से काफी बेहतर होती है - बेहतर कंट्रास्ट, हाई ब्राइटनेस, बेहतर व्यू एंगल, कलर रेंज में विविधता और अधिक तेज रिफ्रेश रेट्स इसके मुख्य फीचर्स हैं। (आईएएनएस)


[@ जेनिफर ने पति की पसंद का खोला राज ]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]