businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने 5जी के व्यावसायीकरण पर साझेदारों से की चर्चा

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung discusses the commercialization of 5g with partners 315176सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को. ने सोमवार को तीसरी पीढ़ी की परियोजनाओं (3जीपीपी) पर साझेदारों के साथ चर्चा की मेजबानी की, जिसमें कंपनी के व्यापारिक साझेदारों के प्रतिनिधियों ने पांचवीं पीढ़ी (5जी) नेटवर्क के व्यावसायीकरण पर अपने विचारों को साझा किया।

इस बैठक में दक्षिण कोरिया के तीन मोबाइल कैरियर्स - एस के टेलीकॉम को., केटी कॉर्प, और एलजी यूप्लस कॉर्प के अधिकारियों के साथ अंतराष्ट्रीय भागीदारों जैसे वेरिजॉन वायरलेस, एटीएंडटी और एनटीटी डोकोमो के अधिकारी शामिल हुए।

कंपनी ने कहा, ‘‘सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा विकसित किए गए नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों में से एक पहला 5जी स्टैंडर्ड इस 3जीपीपी सम्मेलन में पूरा कर लिया गया।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘यह आगामी चौथी औद्योगिक क्रांति के बुनियादी ढांचे के रूप में कार्य करने के लिए 5जी संचार के व्यावसायीकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’

सैमसंग ने कहा कि बैठक में साझेदारों ने 5जी के व्यावसायीकरण के लिए अंतिम प्रौद्यौगिकियों की पुष्टि की है।
(आईएएनएस)

[@ पीले रंग की फल-सब्जियां खाएं, रोग भगाएं]


[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]


[@ सोहा के बेबी शॉवर की आई तस्वीरें, तैमूर की क्यूटनेस के हो जाएंगे कायल]