businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग की प्रमुख गैलेक्सी ‘एस10’ सीरीज भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung brings flagship galaxy s10 series to india 372473नई दिल्ली। सैमसंग ने बुधवार को अपनी गैलेक्सी सीरीज की 10वीं वर्षगांठ पर भारत में एस सीरीज के गैलेक्सी ‘एस10प्लस’, ‘एस10’ और ‘एस10ई’ लांच किए। सैमसंग ने इससे पहले पिछले महीने में सैनफ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम में इसे पेश किया था।

स्मार्टफोन्स में कंपनी की नई ‘इंफिनिटी-ओ’ स्क्रीन है जिसमें कैमरे के लिए डिस्प्ले में सबसे ऊपर थोड़ी सी जगह छोड़ दी गई है। इसका मतलब यूजर्स को किसी भी प्रकार का निशान नहीं दिखेगा जैसा आईफोन में दिखता है।

‘सैमसंग इंडिया’ के ‘मोबाइल बिजनेस’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गैलेक्सी ‘एस10’ की प्रीबुकिंग ‘एस9’ से दोगुनी है। ‘एस10’ में एलमोल्ड पर दुनिया की पहली ‘इनफिनिटी-ओ’ स्क्रीन पेश की गई है।’’

गैलेक्सी ‘एस10प्लस’ के एक टेराबाइट (टीबी) वाले वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये, 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये है।

गैलेक्सी ‘एस10’ के 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है, वहीं 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये है। गैलेक्सी ‘एस10ई’ में सिर्फ 128 जीबी का वेरिएंट है जिसकी कीमत 55,900 रुपये है।

तीनों स्मार्टफोन्स भारत में बनाए गए हैं और सभी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स पर आठ मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

गैलेक्सी ‘एस10प्लस’ और ‘एस10’ में नए फीचर्स के रूप में ‘वायरलेस पॉवरशेयर’ और ‘इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर’ हैं।

‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ के ‘आईटी और मोबाइल कम्यूनिकेशन डिवीजन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष डीजे कोह ने कहा, ‘‘5.8 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी ‘एस10ई’, 6.1 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी ‘एस10’ और 6.4 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी ‘एस10प्लस’ में दुनिया की पहली ‘डायनमिक एमोल्ड डिस्प्ले’ है।’’

गैलेक्सी ‘एस10’ ‘एचडीआर10प्लस’ कंटेंट सपोर्ट करता है और स्पष्ट डिजिटल कंटेंट दिखाता है। इसकी स्क्रीन के अंदर ‘इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्केनर’ लगाया गया है जो यूजर की थंबप्रिंट की 3डी स्कैनिंग करता है जिससे बेहतर स्पूफिंग मिलती है और इसमें यूजर का डाटा पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।

गैलेक्सी ‘एस10’ और ‘एस10प्लस’ में ट्रिपल कैमरा मोड्यूल डिजायन दिया गया है। मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्स सेंसर तथा ‘ड्यूल-एपर्चर लेंस’ के फीचर से लैस है।

गैलेक्सी ‘एस10’ ‘मेक इन इंडिया’ बिक्सबी विजन के नए और उन्नत वर्जन में आएंगे।

(आईएएनएस)

[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]